Khabarwala 24 News Hapur: Hapur अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की यूपी की प्रदेश सचिव डॉ वंदना वशिष्ठ द्वारा बुलंदशहर खुर्जा में हुए ब्राह्मण एकता सम्मेलन में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान के पूर्व राज्यपाल माननीय कलराज मिश्र द्वारा की गई।
यह उठाई मांग (Hapur)
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंड़ित गोपाल दत्त शर्मा वैद्य, प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा व ब्राह्मण समाज द्वारा मुख्य प्रस्ताव को ब्राह्मण समाज के हितों को दृष्टिगत रखते हुए रखा गया ।
प्रमुख प्रस्तावों के विषय में अवगत कराते हुए डॉ वंदना वशिष्ठ ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर राष्ट्रीय ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना , ग्रेटर नोएडा या दिल्ली में सरकार के माध्यम से भगवान परशुराम शोध संस्थान की स्थापना , व जमीन आवंटित किए जाने , भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर अवकाश घोषित किए जाने के संदर्भ में प्रमुखता से अपने प्रस्तावों की मांग रखी।
एकजुट रहने की अपील की गई (Hapur)
हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अपने उद्बोधन में देश के कोने-कोने से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों से एकजुट रहने की अपील की तथा कहां संघे शक्ति युगे युगे ,संगठन की शक्ति ही युग युग में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है।
कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि ब्राह्मणों से बड़ा कोई त्यागी, बलिदानी नहीं है ।ब्राह्मण समाज सदैव राष्ट्रीय हित, राष्ट्रीय चिंतन की बात करने वाला समाज रहा है ।कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठ के पूज्य पीठाधीश्वर सिरमौर जिला, दयानंद भारती ने भी शिरकत की।
यह रहे मौजूद (Hapur)
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित गोपाल दत्त शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा , देश के विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष ,कार्यकारिणी के पदाधिकारी, प्रदेश के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। डॉ वंदना वशिष्ठ ने अपनी पुस्तक मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को भेंट स्वरूप प्रदान की।