Khabarwala 24 News Hapur: Hapur अखिल भारतीय ईट व टाईल निर्माता महासंघ का 56 वां अधिवेशन अयोध्या में आयोजित हुआ। जिसमें देश भर के भट्टा व्यापारियों ने भाग लिया। अधिवेशन में जनपद हापुड़ के प्रमुख भट्टा व्यापारी व कांग्रेस नेता विजय कुमार गोयल को राष्ट्रीय चेयरमैन बनाया गया। उनके इस मनोनयन से जनपद के भट्टा व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
भट्टा व्यापारियों की समस्या का कराया जाएगा हल (Hapur)
विजय कुमार गोयल इससे पहले अखिल भारतीय ईट व टाईल निर्माण महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। विजय कुमार गोयल ने कहा कि जिस विश्वास के साथ देश भर के भट्टा व्यापारियों ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है उस विश्वास को वह कायम रखते हुए महासंघ के हितों को ध्यान रखेंगे। देशभर के भट्टा व्यापारियों के हितों का ध्यान में रख उनकी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर समाधान भी कराया
इन्होंने दी बधाई (Hapur)
जिला हापुड़ ईट निर्माण समिति के जिला महामंत्री प्रदीप गुप्ता भट्टे वालों ने विजय कुमार गोयल के अखिल भारतीय ईट व टाईल निर्माता महासंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन बनने पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है हापुड़ के वरिष्ठ भट्टा व्यापारी को देश भर के भट्टा व्यापारियों ने महामंघ का चेयरमैन चुना है। जनपद के भट्टा व्यापारी उधम सिंह, राजू भट्टे वाले, चंद्र प्रकाश, अशोक चौकड़ायत, मुन्नू, देवेंद्र सिंह राजीव दादू समेत अनेक भट्टा व्यापारियों ने उन्हें बधाई दी है।
