Khabarwala 24 News Hapur (कमल सैफी) : जनपद हापुड़ में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशन में आम जनता में सोने के जेवरों पर होने वाली हॉल मार्किंग के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक सर्वेक्षण प्रारंभ किया गया है। इस सर्वेक्षण कार्य के लिए एनजीओ नवदीप सामाजिक विकास संस्था भारत को अधिकृत किया गया है। जिसके लिए गठित स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं की टीम को आज जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने अपने कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही यह कार्य पूरी निष्ठा एवं नियमानुसार पूर्ण करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
टीम यह देगी जानकारी
अभियान की जानकारी देते हुए नवदीप संस्था के परियोजना संयोजक सचिन वर्मा स्वर्णकार ने बताया कि इस कार्य के लिए संस्था के छह स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं की एक टीम गठित की गई है। जिन्हें भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रशिक्षित भी किया गया है। यह टीम पूरे जनपद में समाज में लोगों के बीच में जाकर भारतीय मानक ब्यूरो की सोने के जेवरों पर हॉल मार्किंग के इस विशेष अभियान को पंजीकृत तथा अपंजीकृत ज्वैलर्स, गृहणियों, नौकरी पेशा लोगों तथा सामान्य वर्ग के रिटायर्ड पर्सन, किसान, मजदूर एवं अन्य वर्ग जैसे दुकानदार, आम व्यक्ति के साथ विस्तृत रूप से साझा करेगी। ताकि सभी को सोने के जेवरों पर हॉल मार्किंग के रूप में शुद्धता की पहचान हो सके तथा ज्वैलर्स भी बीआईएस के साथ अनिवार्य रूप से पंजीकृत होकर शुद्ध हॉल मार्किंग ज्वेलरी ही अपने ग्राहकों को बेचें।इस दौरान अपर जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु का विवरण लेकर यह सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर ईला श्रीवास्तव एवं सर्वे कार्य में जुटे नवदीप संस्था के कार्यकर्ता राखी रानी, प्रेमलता राज, विकास गहलौत, साक्षी कश्यप, मिलिंद रानी एवं सौरभ तोमर मौजूद रहे।