Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान के विरोध में शुक्रवार को नारेबाजी करते हुए तहसील चौपला पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फुंकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पुतला ले लिया । राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम शुभम श्रीवास्तव को सौंपा गया।
कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार (Hapur)
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री मुनीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार आने पर आरक्षण समाप्त करने की बात अमेरिका में कही है। पार्टी का ओबीसी मोर्चा इसकी घोर निंदा करता है। कांग्रेस के आरक्षण विरोधी चेहरे को जनता के सामने यह बयान लेकर आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण के विरोध में रही है। कांग्रेस तो शुरू से ही आरक्षण का विरोध करती आई है। राहुल गांधी का यह बयान भी कांग्रेस और विशेषकर गांधी परिवार की आरक्षण विरोधी मानसिकता की पुनरावृत्ति का परिचायक है। इस बयान से स्पष्ट है कि देश में जब भी कांग्रेस की सरकार बनी तो आरक्षण को यह लोग खत्म कर देंगे।
पुलिस ने पुतला चलाने नहीं दिया (Hapur)
भाजपा कार्यकर्ता पुतला लेकर फ्रीगंज रोड से तहसील चौपला पर आए। पुतला देख पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने का प्रयास किया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक कार्यकर्ताओं और पुलिस में छीनाझपटी होती रही। आखिरकार पुलिस ने पुतला छीन दिया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस दौरान ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रिंकू सैनी, मोहन सिंह, श्यामेंद्र त्यागी, पराग कश्यप, मोहित पाल, रामअवतार यादव, रोशनलाल आर्य, परमजीत प्रधान, आशीष चौधरी, नितिन पाल, अनिल कुमार, सुनील जैनी, आयुष सिरोही, राजेश सक्सैना, बादल कुमार, कुंवरपाल, मोनू सैनी, सुयश वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।