Hapur Khabarwala 24 News Hapur : यूपी के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के गांव दौलतपुर ढीकरी में तीन सितंबर की शाम एक घर में खाना बनाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से झुलसे मां, बेटा और बेटी समेत चार सदस्यों में से तीन की मौत हो गई है। एक ही घर में तीन मौत से कोहराम मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला
तीन सितंबर की रात को शिमला पत्नी हरिया सैनी परिवार के लिए भोजन बना रही थी। इसी दौरान संदिग्ध हालत में आग लग गई। आग लगने से शीला और उसके बच्चे राहुल सैनी, चिंकू सैनी और रेनू सैनी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए थे। परिजन का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण उनके घर की तरफ दौड़े और किसी तरह घरेलू गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और घर से परिजन को बाहर निकाला। मां की पहले मौत हो गई थी। जबकि भाई बहन की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।
अस्पताल में कराया था भर्ती
घर में मौजूद चारों परिजन बुरी तरह झुलस गए थे। लोगों ने उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चारों को गंभीर हालत में चिकित्सक ने दिल्ली के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। आग लगने के समय हरिया घर पर मौजूद नहीं था। आग इतनी भयानक थी कि घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर झुलसे परिजन को बाहर निकाला था।