Khabarwala 24 News Hapur : Hapur सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर की बाल्मीकि बस्ती के लोगों ने सोमवार को डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। उनका आरोप है कि बस्ती में बने मकानों से निकलने वाला पानी पास में बने तालाब में जाता था, लेकिन कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यहां पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया। उन्होंने तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बाल्मीकि बस्ती के लोगों ने डीएम कार्यालय में दिए ज्ञापन में बताया कि बस्ती के पास करीब 60-70 सालों से एक तालाब बना हुआ है। जिसमें बाल्मीकि बस्ती में रहने वाले सैकड़ों परिवार के लोगों का पानी जाता था। अब आसपास के लोगों ने इस तालाब को घेर लिया है। इससे पहले भी बस्ती के लोगों ने प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की थी। जिस पर तहसील से आई टीम ने यह कहकर मामला रफा-दफा कर दिया कि तहसील के कागजों में यहां पर कोई तालाब नहीं है। ज्ञापन में लोगों ने आरोप लगाया कि यदि तालाब से कब्जा नहीं हटेगा तो बस्ती में लोगों का रहन मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
यह लोग रहे मौजूद (Hapur)
ज्ञापन देने वालों में अजय कुमार, शिवानी, पूजा, संगीता, सोनिया, पिंकी, अजय, मनोज कुमार, राम कुमार, बचन सिंह आदि मौजूद रहे।