Hapur Khabarwala 24 News Hapur:अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन यूपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील रामा जनपद में पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से 28 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली रैली में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
एक जुट होकर आवाज करें बुलंद
प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील रामा ने कहा कि वैश्य समाज को समझना होगा कि सारी ताकत सत्ता में होती हैं । यदि यह ताकत हासिल करनी है तो एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी। उन्होंने कहा कि समाज को जगाना होगा और अपने वजूद को राजनीतिज्ञों को दिखाना होगा।
राजनीतिक उपेक्षा नहीं होगी बर्दाश्त
प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल व्यापारी नेता ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसको हिस्सेदारी का नारा वैश्य समाज ने भी बुलंद कर दिया है। अब राजनीतिक उपेक्षा बर्दाश्त नही होगी।

व्यापार के साथ राजनीति पर रखें पकड़
युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि वैश्य को दुकान के साथ राजनीति पर भी गहरी नजर और पकड़ रखनी होगी। उन्होंने सभी से एक जुट होने का आह्वान किया।
रैली की तैयारी तेज
जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि लखनऊ रैली में जिले से सैकड़ों लोग भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि रैली को लेकर तैयारी तेजी से की जा रही है।
यह रहे मौजूद
जिले के युवा जिलाध्यक्ष सचिन गोयल सर्राफ, महामंत्री प्रशांत बंसल, सुमित कंसल उपाध्यक्ष, अनुज गोयल लकड़ी वाले, मैन बॉडी के जिला महामंत्री उदय कंसल, नितिन कुमार, मनोज कर्णवाल, नगर अध्यक्ष योगेंद्र कुमार, युवा मीडिया प्रभारी राहुल बंसल, पायल गुप्ता आदि मौजूद थे।