Khabarwala24 News Hapur : Hapur जनपद के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात को धनौरा कट पर श्रद्धालुओं से भरा एक कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। बताया गया कि कैंटर सवार श्रद्धालु नगर कोट यात्रा से लौट रहे थे। हादसे में कैंटर में सवार करीब 18 श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे को लेकर हाईवे 334 पर अफरा तफरी मच गई। देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पांच की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लुखराड़ा निवासी गंगे अपने परिजन व अन्य लोगों के साथ कैंटर में सवार होकर नगर कोट की यात्रा पर गए थे। बताया गया कि गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे जब वह वापस लौट रहे थे तो हाईवे 334 पर धनौरा कट के पास कैंटर अनियंत्रित होकर एक खाई में पलट गया। मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसी बीच किसी ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेश कुमार भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।
हादसे में यह हुए घायल (Hapur)
घायलों में सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम नौरंगाबाद निवाली मोहित, ग्राम भरना निवासी शैंकी, जनपद बुलंदशहर के बीबीनगर निवासी सीमा, ग्राम सेहरा थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर दीपक, ग्रेटरनोएडा के सूरजपुर निवासी राज, गोविंदपुरी गाजियाबादा निवासी कपिल, ग्राम कांवी थाना पिलखुवा निवासी गुलाब सिंह, थाना बाबूगढ़ के ग्राम लुखराड़ा निवासी पूनम, करण, गंगे, रूपा हैं। जबकि अन्य घायलों के हल्की चोट आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।