Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बछलौता फ्लाई ओर पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई। हादसे में कार सवारों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी जीवन तिवारी अपनी पत्नी रेनू व बहन प्रेमा देवी के साथ कार में सवार होकर गुरुवार सुबह को दिल्ली की ओर जा रहे थे। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर जैसे ही वह बछलौता फ्लाई ओवर पर पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए सड़क के दूसरी ओर जाकर पलट गई।
घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती (Hapur)
कार के पलटते ही आसपास के लोग और मौके से गुजर रहे वाहन चाल मौके पर पहुंचे और बाबूगढ़ पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।