Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के एक मोहल्ले में बच्ची के साथ मंदिर के पुजारी द्वारा छेड़छाड़ कर, जाति सूचक शब्द कहने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर मोहल्लेवासियों और परिजन ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी पुजारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
आपको बता दें कि दिल्ली रोड स्थित एक मोहल्ले में सोमवार की शाम को मंदिर के पुजारी ने एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। बच्ची द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। परिजन को बच्ची ने घटना के बारे में जानकारी दी। जिस पर परिजन और मोहल्लेवासी मंदिर पर पहुंचे और आरोपी पुजारी की जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया था।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur)
मोहल्लेवासियों और परिजन मंगलवार को कोतवाली पहुंची और पुजारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस को बताया कि बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया है। कोतवाली पुलिस ने लोगों को बताया कि आरोपी पुजारी जनपद उधमसिंह नगर जनपद उत्तराखंड निवासी हरीश शर्मा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।