Khabarwala News Hapur: Hapur थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में जरौठी रोड पर स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री के बाहर सोमवार को दो ई-रिक्शा में मिले अनुदानित यूरिया के 20 कट्टे मिले थे। इस सूचना पर कृषि विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने धापा मार कार्रवाई की थी। डीएम के निर्देश पर अपर जिला कृषि अधिकारी ने तीन लोगों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
अपर जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार सैनी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार को कुछ किसानों ने सूचना दी थी कि जरौठी रोड पर स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री के अंदर दो ई-रिक्शा में 20 कट्टे अनुदानित यूरिया है। इस बात की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार, वरिष्ठ प्रावधिक सहायक, वरिष्ठ सहायक और जिला कृषि अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। टीम को दो ई-रिक्शा में कृभको ब्रांड के यूरिया के 18 बैग और एनएफएल के दो कट्टे बरामद किए थे।
जांच के लिया नमूना (Hapur)
किसानों का कहना था कि यूरिया फैक्ट्री के अंदर से आई है। जब टीम ने ई-रिक्शा चालकों से जानकारी की तो पता लगा कि पक्का बाग पर स्थित चेतन प्रकाश एंड कंपनी से वह यूरिया फैक्ट्री लेकर आए थे। जिसके बाद टीम ने फैक्ट्री मालिक से यूरिया के कागजात मांगे, लेकिन मौके पर वह उपलब्ध नहीं हाे सके। जिसके बाद टीम ने यूरिया के दो नमूनों को प्रयोगशाला में भेजा है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
थाना हापुड़ देहात के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि अपर जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर फैक्ट्री मालिक अंकित गोयल के साथ-साथ ई-रिक्शा चालक नीरज निवासी चमरी और टीटू निवासी मीनाक्षी रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।