Khabarwala 24 News Hapur : Hapur थाना हापुड़ देहात पुलिस ने रविवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का माल और वारदात में प्रयुक्त बाइक और चाकू भी बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस के अनुसार बीती 08 जुलाई को देहात क्षेत्र के तगासराय के पास एक रेलवे ठेकेदार की निर्माणाधीन साइट पर काम करके मजदूर सो रहे थे। तभी चोर मेबाइल व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। रविवार को पुलिस टीम ताराचंद इंटर कालेज के पास चैकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर कुछ संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने निर्माणाधीन साइट पर हुई चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। पकड़े गए आरोपी गांव गोंदी के रहने वाले माजिद, आदिल और गुलफाम है।
यह बरामद किया सामान (Hapur)
पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से चोरी का एक मोबाइल, एक अल्टीनेटर, वैल्डिंग मशीन व घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक और चाकू बरामद किया गया है। तीनों शातिर किस्म के अपराधी है।