Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): (अमजद खान) Hapur CBSE 10th-12th Result सिभांवली स्थित आरएसएम सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट एंव हाईस्कूल परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर परिजनों एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल की प्रधानाचार्या एवं प्रबन्धक ने टाॅप 10 बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई दी है।
विद्यालय का बढ़ाया गौरव (Hapur CBSE 10th-12th Result)
कक्षा 12 में आर. एस.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंभावली की छात्रा रिया त्यागी ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रियांशी प्रधान ने 95.6 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं छात्रा रिया शर्मा ने 95.5 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही कक्षा 10 में अनन्या राठौड़ ने 94.3 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छात्रा नितिशा ने 94.1 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया वह छात्रा जिया तोमर ने 93.8 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
शुभकामनाएं दी (Hapur CBSE 10th-12th Result)
विद्यालय के प्रबंधक संदीप सिंधु एवं प्रधानाचार्या ग्रीष्मा कपूर ने सभी सफल छात्रों को उनके इस परिणाम हेतु मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की विद्यालय का परिणाम पूर्व वर्ष की तरह ही शत प्रतिशत रहे।
यह रहे मौजूद (Hapur CBSE 10th-12th Result)
इस मौके अंकित कुमार, कोर्डिनेटर निशु शर्मा, सचिन, नीरज कुमार,सीमा मलिक, अंजली, सीमा टैगोर, संजली, मीनाक्षी, इंदु, मानसी, सुषमा, गुरविंद्र कौर, मोनी, संजीव कुमार, नासिर, अजय कुमार, बीरपाल और हितेश, बब्लू समेत अन्य अध्यापक मौजूद थे।