Tuesday, January 14, 2025

Hapur हीट वेव को सीडीओ ने अफसरों को दिए निर्देश

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: जनपद में हीटवेव एक्शन प्लान को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने विकास भवन सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बच्चे और बुजुर्गों का रखा जाए ध्यान (Hapur)

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने हीट वेव एक्शन प्लान का क्रियान्वन अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हीट वेव से बुजुर्ग तथा बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते है हमे इन्हे अधिक बचाने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि हीट वेव की कोई दवा नहीं होती इससे केवल रोकथाम के माध्यम से ही बचा जा सकता है इसके लिए पूरे शरीर को ढककर रखें, घर से खाली पेट ना निकले तथा अधिक से अधिक पेय पदार्थो का सेवन करें।

बचाव के उपाय का करें प्रचार प्रसार

उन्होंने कहा कि हीट वेव से बचने के लिए बचाव के उपाय का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए । इसके लिए उन्होंने नगरपालिका तथा तहसील के अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में हीट वेव बचाव संबंधी पोस्टर लगाकर जागरुक करने के निर्देश दिए । इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित शैक्षिक अधिकारियों से स्कूलों तथा कॉलेज में हीट वेव से बचाव संबंधी जागरूकता करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग सभी पंचायत भवनों पर हीट बेव से बचाव संबंधी पोस्ट चस्पा कर दें।

विद्युत आपूर्ति सुचारू रखें (Hapur)

सीडीओ ने सख्त निर्देश दिये की शहर के सभी पेयजल उपकरण जो चालू हालत में नहीं है उन्हें यथाशीघ्र ठीक कर दिया जाए। इसके साथ ही पेयजल उपकरणों के ठीक होने का प्रमाण पत्र पंचायत तथा नगर पालिकाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने हीट वेव के पश्चात मरीज के उपचार की व्यवस्था करने के लिए सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद पर पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने अस्पतालों मे बनाये गए कोल्ड रुम की उपलब्धता टीम बनाकर सत्यापित करने के निर्देश दिए। जनपद में हीट वेव से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। सीडीओ ने कहा की हीट वेव से बचाव के लिए आशा वर्करों को ओआरएस के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होने अधीक्षण अभियंता विद्युत से सभी जर्जर तारों को यथाशीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए।

प्याऊ कराए जाएं चालू 

अपर जिलाधिकारी वि/रा संदीप कुमार ने नगरपालिका के अधिकारियों से समस्त प्याऊ को ठीक करने के निर्देश दिए।आपदा विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि हीट बेव से सर्वाधिक प्रभावित वर्ग में 5 वर्ष से कम, 65 वर्ष से अधिक, गर्भवती तथा स्तनपान महिलाएं, किसान, निर्माण श्रमिक तथा तीर्थयात्री आते हैं इनको सबसे अधिक बचाने की आवश्यकता है।

यह रहे मौजूद (Hapur)

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Hapur हीट वेव को सीडीओ ने अफसरों को दिए निर्देश Hapur हीट वेव को सीडीओ ने अफसरों को दिए निर्देश Hapur हीट वेव को सीडीओ ने अफसरों को दिए निर्देश Hapur हीट वेव को सीडीओ ने अफसरों को दिए निर्देश Hapur हीट वेव को सीडीओ ने अफसरों को दिए निर्देश Hapur हीट वेव को सीडीओ ने अफसरों को दिए निर्देश

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

hi हिन्दी