Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur)(अमजद अली): Hapur आगामी त्यौहारों के मद्देनजर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली परिसर में एसडीएम और सीओ ने शांति समिति की बैठक कर सभी से सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
यह दिए निर्देश (Hapur)
एसडीएम साक्षी शर्मा ने कहा कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर आपसी भाई चारा कायम रखते हुए त्यौहार मनाएं। सीओ ने कहा कि आगामी त्यौहार पर किसी तरह का हुड़दंग मचाने वाले को बख्शा नही जाएगा। सभी लोग मिलजुलकर पर्व मनाएं। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने कहा कि थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहार और चुनाव को लेकर पुलिस लगातार कार्य कर रही है। शांति व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी मिलजुलकर रहें। अगर कोई संदिग्ध दिखाई दें तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें।
यह रहे मौजूद (Hapur)
विष्णु दत्त नागर, कुलदीप शर्मा, नोजर अली, मेहताब चौधरी, विकास गुप्ता, सुशील कुमार, दिलशाद प्रधान, अबरार अली, मोहम्मद लुकमान, सतीश सैनी, देवी सिंह, निशांत त्यागी, पंकज त्यागी, देवेंद्र यादव सभासद, मनीष सागर सभासद, गुरमुख सिंह समेत मौजूद रहे।