Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ नगर पुलिस ने गुरूवार शाम एक शातिर चैन लुटेरे को मुठभेड़ में घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास नगदी, तमंचा, कारतूस और स्कूटी भी बरामद की है। घायल बदमाश ने पिछले दिनों शहर के एक पब्लिकेशन व्यापारी और एक महिला से चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गुरूवार शाम को पुलिस टीम संदिग्ध लोगों और वाहनों की तलाश कर रही थी। तभी हापुड़ नगर पुलिस को सूचना मिली कि फ्रीगंज रोड से गेट नंबर- 73 की ओर जाने वाले रास्ते पर एक शातिर लुटेरा किसी संगीन वारदात को अंजाम देने वाला है। जिस पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई। पुलिस टीम ने संदिग्ध लोगों की वाहनों की तलाश में जुट गई। इसी बीच एक संदिग्ध युवक स्कूटी पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।
घायल बदमाश ने पब्लिकेशन व्यापारी और महिला से की थी लूट (Hapur)
घायल बदमाश से पूछताछ करने पर पता लगा कि वह मूल रूप से जनपद गाजियाबाद के लोनी निवासी मोहम्मद आमीर कुरैशी है, जो हाल में थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला चैनापुरी में रह रहा था। पूछताछ करने पर बताया कि उसने 18 दिसंबर को हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर में रहने वाले पब्लिकेशन व्यापारी सुमित की चैन लूटी थी। इसके साथ ही थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक महिला की चैन लूट की वारदात को भी उसने ही अंजाम दिया था।
आरोपी के पास से बरामद हुआ यह सामान (Hapur)
आरोपी के कब्जे से 13500 रुपये, एक चैन, तमंचा, कारतूस और स्कूटी बरामद की है। आरोपी शातिर किस्म का है। जिसके खिलाफ जिला गाजियाबाद के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी (Hapur)
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप चौहान ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है। उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।