Khabarwala 24 News Hapur: Hapur दिल्ली-गढ़ रोड स्थित आर्य समाज में वैदिक प्रचार उत्सव के तहत शनिवार को ज्योति आर्य ने अपनी मनमोहक वाणी द्वारा मेरी बहना, ओम नाम गाले, बीत जाएगी उमरिया आदि भजनों पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गाय की महिमा, दान के महत्व और माता का प्रथम गुरू के रूप में महत्व बताया
वैदिक विद्वान आचार्य सानंद ने अपनी ओजपूर्ण वाणी से वेदों में वर्णित गाय की महिमा, दान के महत्व तथा माता के प्रथम गुरु के रूप में महत्व पर अपने वैदिक विचारों से श्रोताओं का ज्ञानवर्धन किया। समापन पर आर्य समाज के प्रधान पवन आर्या ने सभी श्रोताओं का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। मंत्री संदीप आर्य ने बताया कि आर्य समाज का यह सत्संग सोमवार 26 अगस्त तक इसी प्रकार चलेगा।
यह मौजूद रहे (Hapur)
इस अवसर पर विजेंद्र कुमार, सुंदरलाल आर्य, इंद्रजीत सिंह, रमाकांत आर्य, रेखा गोयल, रेनू शर्मा आदि नगर के धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।