Khabarwala 24 News Hapur: Hapur तगासराय में स्थित चौधरी ताराचंद जनता इंटर कालेज की वर्तमान प्रबंध समिति को भंग कर दिया गया है। तीन माह के भीतर चुनाव कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए मेरठ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम की मंडलीय समिति ने जिला विद्यालय निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
चौधरी ताराचंद जनता इंटर कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्यागी की असमय मृत्यु के बाद प्रबंधक राजपाल त्यागी ने प्रधान पद पर उपाध्यक्ष रहे रूद्राक्ष मुनी त्यागी को अध्यक्ष घोषित कर दिया था। इस बात की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ से की गई थी। जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रबंध समिति को भंग करते हुए नए चुनाव कराने के आदेश पारित किए थे। इसके अलावा एसएसवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था।
उच्च न्यायालय में की गई थी अपील (Hapur)
इस आदेश के खिलाफ प्रबंधक राजपाल त्यागी द्वारा उच्च न्यायालय में अपील की गई। उच्च न्यायालय द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशों पर स्थगन आदेश जारी करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मेरठ की मंडलीय समिति को निर्देशित किया था कि वह दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए अंतिम आदेश पारित करें। जिसके बाद मंडलीय समिति मेरठ द्वारा दोनों पक्षों से लिखित अभिकथन सहित कई बार सुनवाई करने के बाद यह अंतिम आदेश पारित किया गया