Khabarwala 24 News Hapur: Hapur 40 लाख रुपए का बैंक लोन कराने का झांसा देकर तीन आरोपितों ने कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के व्यापारी से हस्ताक्षर किए हुए तीन बैंक चेक ले लिए। बैंक चेक की मदद से आरोपितों ने उसके खाते से आठ लाख रुपए निकाल लिए। मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा के सुनील कुमार ने बताया कि उसकी आर.के.एस. इंटर प्राइजेज के नाम से फर्म है। जिसका आफिस पक्का बाग मंडी में है। पिलखुवा के चंडी मंदिर के पास सिखेड़ा रोड पर उसकी फैक्ट्री है। पीड़िता का सबमर्सिबल के स्पेयर्स पार्ट्स का भी काम है। कुछ दिन पहले दो अलग-अलग अज्ञात नंबरों से काल आया था।
काल पर बात करने वाले आरोपितों ने पीड़ित को व्यवसाय पर ओवरड्राफ्ट लोन कराने का झांसा दिया। इस पर पीड़ित लोन के लिए तैयार हो गया। इसके बाद आरोपितों को पीड़ित ने अपने आफिस पर बुलाया। दस अक्टूबर को रवि पांचाल नामक व्यक्ति उसके आफिस पर पहुंचा।
व्यापारी के कार्यालय पहुंचे आरोपी (Hapur)
उसने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी है। उसके साथी कमल शर्मा व अमन बाली हैं। आरोपित ने पीड़ित का 40 लाख रुपए का बैंक लोन कराने का आश्वासन दिया। आरोपित पर भरोसा कर पीड़ित ने तीन चैक हस्ताक्षर कराकर उसे दे दिए। 18 अक्टूबर को रवि पांचाल अपने साथी कमल शर्मा व अमन बाली के साथ उसके मंडी स्थित कार्यालय पर पहुंचा। आरोपित ने लोन प्रोसेसिंग की बात कर पीड़ित के मोबाइन से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur)
इस दौरान पीड़ित अपने काम में लगा था। आरोपित पीड़ित से उसके कुछ दस्तावेज लेकर वहां से चला गया। कुछ देर बाद पता चला कि आरोपितों ने उसके बैंक चेक की मदद से आठ लाख रुपए निकाल लिए। मामले में पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम में तहरीर दी। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले में नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया।