Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ सदर कोतवाली क्षेत्र के कोठी गेट इलाके की एक महिला के साथ प्लाट का फर्जी बैनामा कर बीस लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पैसे वापस मांगने पर पीड़िता, उसके पति और पुत्र की हत्या करने की धमकी देने का आरोप है। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
कोठी गेट निवासी कामाक्षी गोयल ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांधी विहार निवासी मोहम्मद आसिफ ने उसे छल पूर्वक एक प्लाट गांव असौड़ा में दिखाया था। आरोपी ने बताया कि प्लाट मालिक उसका परिचित है और सही दामों पर वह प्लाट दिला देगा। पीड़िता उसकी बातों में आ गई। आरोपी ने फर्जी बैनामा और दस्तावेज तैयार कराकर उन्हें प्लाट के नकली बैनामा को असली की तरह दिखाकर कर दिया और उनसे बीस लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने ना तो उसके पैसे दिए और ना ही प्लाट दिलाया। आरोपी ने उनके साथ गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने पीड़िता को उसके पति और बेटे की हत्या कराने की भी धमकी दी।
एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा (Hapur)
एसएचओ सदर रघुराज सिंह ने बताया कि इस मामले को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।