Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोतवाली क्षेत्र के गांव सबली के सगे भाईयों ने प्लाट बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 3.92 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये लौटाने की बात पर पीड़ित को फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला बुलंदशहर के थाना बीबी नगर के गांव भैंसाखुर निवासी अनिल ने बताया कि थाना देहात क्षेत्र के गांव पीरनगर सूदना में उसके रिश्तेदार सावन व ओमप्रकाश रहते हैं। दोनों ने गांव सबली के सगे भाई जसवंत व जगन सिंह से एक-एक प्लाट खरीदा था। रिश्तेदारों के प्लाट की लोकेशन देखकर पीड़ित ने भी एक प्लाट लेने की इच्छा जाहिर की। 28 दिसंबर 2023 को पीड़ित रिश्तेदारों के साथ कोतवाली क्षेत्र के जसवंत व जगन सिंह प्लाट खरीदने के सिलसिले में घर गया था। इसके बाद दोनों ने पीड़ित को एक प्लाट दिखाया था। प्लाट का सौदा 4.40 लाख रुपये में तय हुआ था। बयाने के तौर पर पीड़ित ने दोनों के बैंक खातों में 2.65 लाख रुपये डाले थे। 15 जनवरी 2024 को बैनामा होना तय हुआ था।
न्यायालय ने दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश (Hapur)
बैनामें से पूर्व ही पीड़ित ने दोनों पर भरोसा कर उन्हें कुल 3.92 लाख रुपये दे दिए। 15 जनवरी 2024 को पीड़ित ने बैनामें की बात की तो आरोपी उसे टरकाने लगे। काफी समय बाद भी बैनामा न करने पर पीड़ित ने आरोपियों से रुपये वापस मांगे। इस पर आरोपियों ने रुपये लौटाने से इंकार कर फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। न्यायालय में इस मामले को लेकर न्याय की गुहार की गई। जिस पर न्यायालय ने कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सबली निवासी जसवंत, जगन और मिंटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।