Khabarwala 24 News Hapur: Hapur ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य नए नए तरीकों से भोले भाले लोगों को ठग कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एेसा ही एक मामला यूपी के जनपद हापुड़ में सामने आया है। जहां हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी निवासी एक व्यक्ति से एक आरोपी ने ब्लॉक के माध्यम से मकान बनवाने का झांसा देकर उससे 70 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है। एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पीड़ित गांव निवासी इकरामुद्दीन ने एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है। तीन दिसंबर की सुबह एक अंजान व्यक्ति उनके घर आया था। जिसने ब्लॉेक के माध्यम से मकान बनवाने का झांसा देकर उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया।
इसके बाद आरोपी ने मकान बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये मिलने व रिश्वत के 70 हजार रुपये लगने की बात उनसे कही। आरोपी की बातों पर विश्वास कर उन्होंने चार दिसंबर को बुलंदशहर रोड स्थित पुरानी चुंगी पर आरोपी को 16 हजार रुपये नगद आरोपी को दे दिए। इसके बाद पांच दिसंबर को 50 हजार रुपये नगद व चार हजार रुपये पेटीएम के माध्यम से आरोपी को कर दिए।
आरोपी ने नंबर किया ब्लाक (Hapur)
पीड़ित ने एसपी को बताया कि आरोपी ने उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया है। आरोपी के मिलने के संभावित स्थानों पर काफी तलाश कर ली है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। एसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।