Thursday, April 10, 2025

Hapur हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया होली मिलन कार्यक्रम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Hapur: हापुड़ (Hapur)केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का रविवार को जिला अध्यक्ष दिनेश त्यागी की अध्यक्षता में मिलन पार्टी हॉल में भारतीय संस्कृति के पर्व होली मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें दवा विक्रेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

दवा विक्रेताओं को संगठित रहने पर बल दिया

जिला अध्यक्ष दिनेश त्यागी सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देते हुए दवा व्यापार में ऑनलाइन दवा बिक्री से उत्पन्न समस्या को लेकर सभी दवा विक्रेताओं को संगठित रहने पर बल दिया। होली पर्व को आपसी प्रेम और सौहार्द से मनाने पर जोर दिया।

होली की सभी को दी शुभकामनाएं

जिला महामंत्री विकास गर्ग ने सामाजिक समरसता एवं सदभाव के पर्व होली पर सभी उपस्थित सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा की सभी दवा विक्रेता बिल से ही क्रय विक्रय करें। टी. बी. और नार्कोटिक्स दवाओं की खरीद बिक्री बिल से करें और उसके रिकॉर्ड को अपने पास सुरक्षित रखें।

होली पर्व उत्साह के साथ मनाया

उपस्थित सभी सदस्यों ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेकर होली के सांस्कृतिक पर्व को पूरे उत्साह से मनाया।

यह रहे मौजूद

बैठक में विनीत जिंदल, अरूण गोयल, राजन अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, संजय त्यागी, साधू सिंह, गौरव गर्ग, प्रवीण त्यागी, अजय सोढ़ा, ललित जिंदल, सुशील शर्मा, अमित शर्मा, अनिल कुमार, दीपक त्यागी, नीरज डाबरा, शिखर गुप्ता शैलेद्र अग्रवाल राजीव डंग बोबिंद्र त्यागी विपिन अग्रवाल मनोज जैन इकबाल सिंह विपिन त्यागी पंकज बंसल मोनू भाई गोपाल कुमार कुणाल गुडलक धर्मेंद्र गोस्वामी हरिश मित्तल मोहित कुमार अनिल भैरों रोहित डंग अरूण सचदेवा निखिल कुमार राजीव गुडलक योगेंद्र सिंह अंकुर गुप्ता सत्येंद्र कुमार विनय शर्मा अनिल थापर विवेक गुप्ता विनोद त्यागी मनोज सूरी हेमंत साहनी पीयूष गर्ग महराजूदीन नरेश कुमार दीपेश कुमार संजय त्यागी शिव कुमार निशांत मुदगल मौ.आमिर अमित कुमार आदि उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles