Khabarwala 24 News Hapur : Hapur हापुड़ कैमिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दवा विक्रेताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और एक दूसरे को बधाई दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ किया (Hapur)
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर के संयोजन मे गोपाल वाटिका दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश गर्ग ने की । मुख्य अतिथि हापुड़ सदर एसडीएम अंकित वर्मा , असिस्टेंट कमिश्नर आफ ड्रग मेरठ मंडल मेरठ अरविंद कुमार गुप्ता ,औषधि निरीक्षक हेमेंद्र र चौधरी ,भारतीय किसान युनियन अराजनीतिक के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का मंच संचालन सतीश शर्मा ने किया ।
नियमों का करें पालन (Hapur)
अतिथियों ने अच्छी गुणवत्ता वाली दवाईया ही बिक्री करने व ड्रग एक्ट के नियमों के अनुसार ही कार्य करने का आह्वान करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी । एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा की हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन ओसीडी यूपी,से एफिलेटिड है ओर ओसीडी यूपी एआईओसीडी से एफिलेटिड है जो पूरे भारत में लगभग साढ़े बारह लाख कैमिस्टों का समूह है ।
हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन हापुड़ अपने सभी कैमिस्ट भाइयों के साथ हमेशा से खड़ी रही हैं, आगे भी खड़ी रहेगी । अपने किसी भी सदस्य का उत्पीडन नहीं होने दिया जाएगा । सभी साफ़ सफ़ाई रखें ओर सीडयुल एच1 व नारकोटिक्स का सही से रिकार्ड्स रखें। सभी दवाओं की ख़रीद बिक्री बिल से ही करे ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश त्यागी, महामंत्री अनुराग अग्रवाल,कोषाध्यक्ष ब्रजभूषण अग्रवाल, संरक्षक योगेश शर्मा , सीएल शर्मा ,नितिन चुग,दिनेश शर्मा,दीपक पाराशर ,राशिद अली,अजय शर्मा, मुकेश कोरी, रामफल शर्मा, संजय डागर, नरेंद्र गुर्जर, जयकरण बैसला, अरूणदेव, सहदेव त्यागी,शिवकुमार प्रधान,अनिल थापा,मोहन सेठी,रजत अरोड़ा,ओमपाल सिंह,विरेंद्र कुमार,रणबीर चोधरी,सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।