Khabarwala 24 News Hapur: Hapur पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने छिजारसी चौकी प्रभारी को मंगलवार की रात को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी की कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
बता दें कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंडालपुर रोड स्थित ओरिएट ग्रीन सोल्यूशन फैक्ट्री में पांच से छह हथियारबंद बदमाशों ने गार्ड चमन लाल को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर का सामान लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे। गार्ड चमन लाल ने किसी तरह बंधक मुक्त हुआ और वारदात की जानकारी फैक्ट्री मालिक राहुल जैन को थी। फैक्ट्री मालिक ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को लूट की सूचना दी थी। आरोप है कि छिजारसी चौकी प्रभारी ने इस संगीन वारदात के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को काफी देर तक नहीं बताया। अफसरों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
सीओ ने सौंपी थी जांच रिपोर्ट (Hapur)
इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने सीओ को सौंपी थी। सीओ ने मामले की जांच कर रिपोर्ट एसपी को भेजी थी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार रात को चौकी प्रभारी मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी की कार्रवाई से अन्य पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई। एसपी का कहना है कि कानून व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।