Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Chhijarsi Toll Plaza संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के प्रधान ललित छावनी वालों ने भी छिजारसी टोल पर मासिक पास बनवाने में आ रही दिक्कत को उठाया है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
परेशान करने का लगाया आरोप (Hapur Chhijarsi Toll Plaza)
ललित अग्रवाल छावनी वालों ने बताया कि पत्र में उन्होंने छिजारसी टोल प्लाजा पर स्थानीय व्यापारी व प्राइवेट वाहनों के लिए मासिक पास बनवाने के संबंध में दिलाया है। बताया कि 1अप्रैल से मासिक पास बनवाने के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। परन्तु बिना वजह व्यापारियों , स्थानीय निवासियों को कागज पूरा ना कहकर कई कई बार बुलाकर फिर भी कुछ न कुछ कमी बता कर पास न बना कर परेशान किया जा रहा है।
बार बार किया जा रहा परेशान (Hapur Chhijarsi Toll Plaza)
उन्होंने बताया कि पूर्व में मासिक पास बनवाने के लिए गाड़ी की आरसी व आधारकार्ड की आवश्यकता होती थी। परन्तु अब हर बार एक नया कागज बता कर व्यापारी को वापस कर दिया जाता है कि कभी इंशोरेंस , गाड़ी के फोटो , ड्राइवर के फोटो, मलिक के फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस आदि हर बार नया कागज लाने को बता दिया जाता है। तथा टोल पर केवल इस काम के लिए एक ही काउंटर बना है इस कारण लंबी-लंबी लाईन लगी हुई है जिससे सभी को परेशानी हो रही है।
काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए (Hapur Chhijarsi Toll Plaza)
उन्होंने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि टोल पर मासिक पास बनवाने के लिए और अधिक काउंटर खोले जाएं और जिस भी कागज की जरूरत है वह एक बार वहां पर चस्पा करकर बता दिया जाए जिससे वाहन स्वामियों को होने वाले परेशानी से बचा जा सके। इस और भी ध्यान दिया जाए की मासिक पास 31 मार्च को समाप्त होने के कारण व्यापारी को अधिक टोल शुल्क भुगतान करना पड़ रहा है शायद इसीलिए जानबूझकर मासिक पास बनाने में देरी की जा रही है। उन्होंने अनुरोध किया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराया जाए।