Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Chhijarsi Toll Plaza छिजारसी टोल प्लाजा में वाहन स्वामियों को वाहनों का मासिक पास रिचार्ज कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर हापुड़ स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री नितिन गड़गड़ी को ट्वीट कर समस्या से अवगत कराया है। इसके साथ यह भी कहा है कि संबंधित अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की जाएगी। अगर समस्या का समाधान नहीं होता तो धरना देकर टोल फ्री कराया जाएगा।
व्यापारी के साथ आम जनता परेशान (Hapur Chhijarsi Toll Plaza)
हापुड़ स्माल स्कैल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने बताया कि टोल पर मासिक पास रिचार्ज न होने के कारण व्यापारी के साथ साथ आम जनता भी परेशान हैं। मासिक पास रिचार्ज के नए नए नियम बताए जा रहे हैं। वाहन स्वामियों से दोबारा कागज मांगे जा रहे हैं, तरह तरह से उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि टोल पर मौजूद कर्मचारी भी अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।
यह की गई मांग (Hapur Chhijarsi Toll Plaza)
उन्होंने कहा कि टोल क आॅन लाइन रिचार्ज होना चाहिए। रिचार्ज एक माह का न होकर एक वर्ष का होना चाहिए। जनपद में साठ किलोमीटर की परिधि में तीन टोल प्लाजा है। जिसमे से दो बंद होने चाहिए। टोल से 15 किलोमीटर के वाहन फ्री होने चाहिए। अमन गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़गड़ी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीएम हापुड़ को ट्वीट किया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल एनएचएआई के अधिकारियों से भी मिलेगा और अगर समस्या का समाधान न हुआ तो धरना दिया जाएगा।