Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्मशान घाट पर तांत्रिका क्रिया कर बकरे व मुर्गे की बली देने वाले एक आरोपी को लोगों ने दबोच लिया। जबकि, तांत्रिक मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस तांत्रिक की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस के अनुसार मोहल्ला पीरबाऊद्दीन निवासी एक व्यक्ति के गृह कलेश से काफी परेशान है। आरोपी एक तांत्रिक के संपर्क में आया। तांत्रिक के व्यक्ति को बताया कि वह तात्रिंक क्रिया के जरिए उसके गृह कलेश को खत्म कर सकता है। मंगलवार दोपहर तांत्रिक, व्यक्ति को लेकर दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान के पास प्राइवेट बस अड्डे के पीछे श्मशान घाट में पहुंचा। आरोपित बकरे, मुर्गे व सूकर को बली देने के लिए वहां ले गए।तांत्रिक ने तांत्रिक क्रिया करते हुए श्मशान घाट में बकरे व मुर्गे की बली दे दी। इसके बाद दोनों सूकर की बली देने का प्रयास कर रहे थे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोग (Hapur)
इसी बीच मामले की भनक कुछ लोगों को लग गई। इसके बाद लोग मौके पर एकत्र हुए और एक व्यक्ति को दबोच लिया। जबकि, तांत्रिक लोगों को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस तांत्रिक की तलाश में जुटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
