Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के चारों विकास खंडों में 30 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्रों की शादी कराई जाएंगी। 334 शादी कराने का लक्ष्य रखा गया है, योजना के तहत शादी पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। 173 जोड़ों की शादियां पहले कराई जा चुकी हैं।
योजना में यह मिलता है लाभ (Hapur)
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक शादी पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं। इस राशि में से 35 हजार रुपये वधू के बैंक खाते में भेजा जाता है। 10 हजार रुपये से गृहस्थी का सामान खरीदकर नवविवाहित जोड़ों को बतौर उपहार दिया जाता है। छह हजार रुपये शादी के आयोजन पर खर्च होते हैं।
आॅनलाइन करें आवेदन (Hapur)
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। योजना का लाभ पाने के लिए पहली शर्त यह है कि कन्या के अभिभावक मूल निवासी हों। शादी की तिथि तक कन्या की आयु 18 और लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

पात्र कर सकते हैं आवेदन (Hapur)
योजना में गरीब और निराश्रित परिवार को प्राथमिकता दी जाती है। सामूहिक विवाह योजना के लिए अब तक 173 शादियों हो चुकी हैं, जबकि लक्ष्य 507 शादियां कराने का रखा गया था। अब 30 जनवरी को जिले के चारों विकास खंडों में शादियों आयोजित कराई जाएंगी। पात्र अभी भी योजना में आवेदन कर सकते हैं।

