Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिलखुवा-धौलाना मार्ग स्थित महाराणा मार्केट के सामने कैंटर ने बच्चे को रौंद दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गांव इकलैड़ी निवासी हरिओम सिसौदिया चार साल से अपने परिवार के साथ धौलाना में महाराणा मार्केट के सामने वाली गली में रहते हैं। सोमवार शाम छह बजे वह अपने चार वर्षीय पुत्र गौरांश को साथ लेकर अपनी मोबाइल की दुकान से सड़क पर गए थे। इस दौरान उनके पुत्र ने उनका हाथ पकड़ रखा था।
इसी बीच कैंटर ने उनके पुत्र को टक्कर मार दी। इसमें उनके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वह बाल-बाल बच गए। हादसे देख गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए कैंटर से उतरकर भाग रहे चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
परिजन ने मचा कोहराम (Hapur)
गौरांश की मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। जबकि आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। आसपास के लोग मृतक के घर पहुंच गए थे और परिजन को सांत्वना दे रहे थे।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur)
दुर्घटना की सूचना मिलने पर सीओ अनीता चौहान, थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया। आरोपी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि हरिओम के एक पुत्र की पहले ही बीमारी से मौत हो गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।