Khabarwala24 News Hapur (अमजद खान) : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बाल श्रम पर रोक लगाने को लेकर चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एएचटीयू एवं बाल श्रम टीम के द्वारा क्षेत्र में संयुक्त कार्यवाही करते हुए 4 प्रतिष्ठानों से चार बच्चे चिन्हित किए गए। बाल श्रम करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध विधिक वैधानिक कार्यवाही करते हुए बाल श्रमिकों के परिजनों को भी बुलाकर कड़ी चेतावनी दी गई है।
जारी रहेगा अभियान (Hapur)
श्रम निरीक्षक उषा वर्मा का कहना है कि क्षेत्र में बाल श्रम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाल श्रम करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं उनका यह भी कहना है कि अभियान समस्त जनपद में चलाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर रेसक्यू कर चिन्हित करने वाली टीम में एएचटीयू एसआई लीलाराम, कांस्टेबल प्रवीण, वन स्टाफ सेंटर से रविता चौधरी समेत मौजूद रहे।