Khabarwala 24 News Hapur: Hapur लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट पंजीकरण ( लक्ष्य ज्ञान के प्रसार का ) के तत्वावधान में आठवां पुस्तक एक्सचेंज मेला गढ़ रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित किया गया। जिसमें पुस्तक एक्सचेंज और बच्चों को पुस्तकें दी गई।
बड़ी संख्या में बच्चों ने लिया भाग (Hapur)
मेले में काफी संख्या में अभिभावक और बच्चों ने भाग लिया। बच्चों का पंजीकरण कर लगभग 10000 किताबें बच्चों को निशुल्क प्रदान की गई, इस मेले में लगभग 3000 बच्चे पुस्तकों से लाभान्वित हुए। संस्था के कार्य की पुस्तक मेले में सभी लोगों ने काफी सराहना करते हुए संस्था के सदस्यों को प्रोत्साहित किया। लक्ष्य का प्रयास सफल रहा। आरोग्य हॉस्पिटल के एम डी डा. पराग शर्मा ने लक्ष्य निर्माण योजना के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मां सरस्वती की कृपा से लक्ष्य की तरफ से अज्ञान रूपी अंधकार हटकर ज्ञान रूपी प्रकाश आएगा
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर धीरज गुप्ता, हरि प्रकाश गुप्ता, प्रगति गुप्ता, ध्वनि गुप्ता, राजकुमार शर्मा, रीना गुप्ता, नीरज गुप्ता राकेश सिंहल, ज्ञानेश्वर झा, कपिल गुप्ता, सुशील गुप्ता, नितिन माहेश्वरी, नरेश मिश्रा, शशि गोयल, ओ.पी गुप्ता, शरद, हर्षवर्धन माहेश्वरी वरुण , ओम प्रकाश, सरिता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।