Khabarwala 24 News Hapur: Hapur आरोग्य मंदिरों पर नियुक्त कंयूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेश को संबोधित ज्ञापन सीएमओ कार्यालय पहुंचकर दिया। सात सूत्रीय मांग पूरा करने की बात कहते हुए सीएचओ ने ऑनलाइन उपस्थिति लगाए जाने का विरोध किया है। सीएमओ ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
जितना कार्य लिया जा रहा, उसके अनुसार नहीं मिल रही सुविधा (Hapur)
सीएचओ प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में कहा कि उनसे जितना कार्य लिया जा रहा है, उसके अनुसार सुविधा और मानदेय नहीं दिया जा रहा है। राज्य संविदा कार्मिकों को रिजवी कमेटी द्वारा दिए सुझाव के अनुसार समान कार्य समान वेतन दिया जाए, एएमएस लागू करने से पूर्व सीएचओ के भविष्य की स्पष्टता, नियमित कैडर निर्माण, छह वर्ष पर नियमितीकरण का लाभ दिया जाए। एएमएस लगाने वाले कैडर के लिए अन्य विभागों या सरकारी कर्मियों की भांति वर्ष भर में 30 ईएल की व्यवस्था की जाए। सीएचओ को स्वैक्षिक स्थानांतरण का लाभ दिया जाए। इन समस्याओं का निस्तारण न होने तक सीएचओ ने ऑनलाइन उपस्थिति के बहिष्कार का एलान किया।
गांवों और दूर के इलाके में काम करने में होती है समस्या (Hapur)
सीएचओ प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि सुदूर गांवों और बीहड़ इलाकों में कार्यरत सीएचओ को प्रतिदिन विभिन्न तकनीकि और भौतिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस कारण ड्यूटी पर उपस्थित होते हुए कोई भी सीएचओ साथियों को अपना वेतन प्राप्त नहीं होता।