Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना पुलिस की गौकशी करने वाले गिरोह के सदस्यों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक गोकश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पुलिस ने दूसरे को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सिंभावली पुलिस संदिग्ध वाहन और लोगों की तलाश में खागोई मोड़ पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी खागोई रोड की तरफ भागने लगे।
पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो आगे जाकर बाइक फिसल गई। बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे को घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र निवासी मंलवा उर्फ भूरा है। जबकि गिरफ्तार बदमाश हापुड़ कोतवाली क्षेत्र निवासी जियाउल है।
शातिर अपराधी है घायल बदमाश (Hapur)
सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि घायल बदमाश शातिर अपराधी है। मेरठ जनपद के परीक्षितगढ़ थाने से गौवध अधिनियम और हत्या के प्रयास में वांछित चल रहा था। मेरठ पुलिस को काफी दिनों से आरोपियों की तलाश थी। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है।
यह किया गया बरामद (Hapur)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस दो तमंचे, कारतूस, पशुओं को लगाने वाले नशे के इंजेक्शन, बाइक, पशु काटने के उपकरण बरामद की है।