khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद कपूरपुर पुलिस ने कैमिकल पदार्थों से आभूषण/बर्तन साफ करने के बहाने आभूषणों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छज्जूपुर गेट के पास से कैमिकल पदार्थों से आभूषण/बर्तन साफ करने के बहाने आभूषणों की ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य लोगों को अपनी बातों में फंसाकर किसी न किसी बहाने से आभूषण लेकर रफूचक्कर हो जाते थे।
महिला के साथ एेसे की थी ठगी (Hapur)
ग्राम सिरोधन निवासी कविता ने 15 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपने घर पर थी तभी मेरे घर पर दो अज्ञात लोग आए। बर्तन तथा आभूषण साफ करने वाले पाउडर से बर्तन साफ करने की बात कही । पीडि़ता ने पहले कुकर का ढक्कन लाकर दिया तो उन्होंने मौके पर ही साफ कर दिया। इसके बाद उसकी सोने की चैन साफ करने लगे, इसी बीच पानी की मांग की औ्र मौका लगते ही फरार हो गए थे।
यह हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी समली थाना खुरथैला जिला कटिहार बिहार निवासी विक्की शाह, कुमारपुर थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा बिहार निवासी दीपक शाह, भवानीपुर थाना भवानीपुर जिला पूर्णिमा बिहार निवासी राजेश शाह , समैली थाना खुरथैला जिला कटिहार बिहार निवासी चाहत, सदानंद शाह निवासी भवानीपुर थाना भवानीपुर जिला पूर्णिमा बिहार निवासी करन कुमार हैं।
यह किया बरामद (Hapur)
21,500 रुपये ठगी करने में प्रयुक्त सामान (कैमिकल द्रव्य पदार्थ, कलई पाउडर, 08 प्लास्टिक के कटोरे,05 ब्रुश, 05 पिट्टू बैग)। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल