Khabarwala 24 News Hapur: Hapur क्षेत्रीय सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने मुख्य योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। उन्होंने विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याों के साथ साथ सिंभावली और ब्रजनाथपुर शुगर मिल से गन्ना किसानों का भुगतान करने और जिला न्यायालय के लिए एचपीडीए की अधिग्रहित जमीन की धनराशि जारी कराने का अनुरोध किया।
गन्ना भुगतान न होने से परेशान हैं किसान
विधायक विजयपाल आढ़ती ने मुख्यमंत्री को बताया कि जनपद की दोनों शुगर मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपये का बकाया है इसको लेकर गन्ना किसान काफी परेशान हैं। सरकार चिलवरिया शुगर मिल को बेचने जा रही है, जिससे प्राप्त धनराशि से सबसे पहले गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान किया जाएगा। इस भुगतान के होने से हजारों किसान परिवारों को राहत मिलेगी।
जिला न्यायालय का कराया जाए निर्माण (Hapur)
विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि जनपद का सृजन हुए एक दशक से अधिक समय हो चुका है,लेकिन अभी तक जिला न्यायालय के लिए भूमि का निर्धारण नहीं हो सका है। एचपीडीए से जमीन का अधिग्रहण कराने के लिए जल्द से जल्द धनराशि जारी कराई जाए, ताकि जिला न्यायालय भवन का निर्माण हो सके। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि पुराने न्यायालय परिसर में ही विभिन्न न्यायालय चल रही है। जगह कम होने के कारण वादकारियों और अधिवक्ताओं को परेशानी हो रही है। सभी न्यायालय एक स्थान पर न होने से भी परेशानी हो रही है।
बिजली बिल समस्या का मुद्दा भी उठाया (Hapur)
विधायक विजयपाल आढ़ती ने मुख्यमंत्री को बताया कि बिजली निगम द्वारा किसानों पर दर्शाए जा रहे बिजली बिल के बकाया का निस्तारण कराया जाए। इससे हजारों किसानों की समस्या का समाधान हो जाएगा। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इसके लिए जांच टीम का गठन कर शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला न्यायालय निर्माण के लिए भूमि और गन्ना भुगतान की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।