Friday, October 18, 2024

Hapur एआरटीओ ,सीओ ट्रैफिक ने किया डाक्टर सुमन अग्रवाल को किया सम्मानित

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur परिवहन विभाग द्वारा चलाएं जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े के समापन समारोह मेरठ रोड़ स्थित दीप उत्सव में आयोजित हुआ। जिसमे सीओ ट्रैफिक व परिवहन अधिकारियों ने लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाते हुए अभियान में उल्लेखनीय योगदान देनें वालें लोगों, पुलिसकर्मियों व अन्य को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के पालन करनें से दुर्घटनाओं को कम व रोका जा सकता है । यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करने तथा छोटी-मोटी सावधानियां बरतने से हम स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं।

सड़क दुर्घटनवा को लेकर किया जागरूक (Hapur)

एआरटीओ प्रशासन छवि दीक्षित ने कहा कि सड़क पर होने वाली अधिकतर दुर्घटनाएं सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने से होती है। इन्हें रोकने के लिए वाहन चलाते समय प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा निमयों का पालन करना होगा। पीटीओ आशुतोष उपाध्याय व टीआई उपदेश कुमार ने कहा कि वाहनों का संचालन करते समय अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करें।

तेज गति से वाहन न चलाएं, किसी प्रकार के स्टंट करने से बचें तथा यातायात संकेतांकों का स्वयं पालन करें। इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें।

हेलमेट का करें उपयोग (Hapur)

लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार व डॉ सुनील कुमार ने कहा कि समाज में नई चेतना और जागृति पैदा करने में स्कूली बच्चे काफी कारगर साबित हो सकते हैं। ये अपने घर परिवार के लोगों के साथ आस-पड़ोस तथा नाते-रिश्तेदारों को भी सही राह दिखा सकते हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की वे अपने घरों में लोगों को बाइक चलाने में हेलमेट का उपयोग करने तथा दो से अधिक की सवारी नहीं करने की बात बतायें। कार्यक्रम का संचालन आरके तिवारी ने किया। इस दौरान सिम्भावली निवासी अरविंद ने कठपुतलियों का मंचन कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया।

इन्हें किया सम्मानित (Hapur)

कार्यक्रम में परिवहन अधिकारियों ने अभियान में अपना योगदान देनें वालें ट्रैफिक व पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों,शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डाक्टर सुमन अग्रवाल,सब इंस्पेक्टर ओमकार सिंह ,समाजसेवी दानिश कुरेशी , को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!