Khabarwala 24 News Hapur:यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक कलेक्शन एजेंट ने यूपी 112 पर पुलिस को 1.19 लाख रुपये लूटे जाने की सूचना दी। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो मामले फर्जी निकला। पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बता दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 1.19 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार की शाम को बुलंदशहर जनपद के ग्राम औरंगाबाद निवासी भारत फाइनेंमस कंपनी सिंभावली में कार्यरत कलेक्शन एजेंट सौरभ राजपूत ने यूपी 112 पर लूट की सूचना दी। आरोपी ने बताया कि वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में रामपुरा बनखंडा रोड पर कलेक्शन कर पहुंचा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर उससे 1.19 लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur)
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। कंपनी के ब्रांच मैनेजर ग्राम मागोरी पोस्ट फलावदा जनपद मेरठ निवासी आलोक देशपाल व अन्य लोग भी थाने पहुंची और घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने मुकमदा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस की जांच में खुली पोल (Hapur)
पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो सौरभ राजपूत ने पुलिस को सच्चाई बता दी। उसने बताया कि कंपनी का 30 हजार रुपये उसने एक व्यक्ति को उधार दिया था। लेकिन उसे पैसे वापस नहीं मिली। कंपनी के 45 हजार रुपये उसने खर्च कर लिए थे। कंपनी के 75 हजार रुपये कम होने के कारण वह परेशान हो रहा था, इसी को लेकर उसने लूट की फर्जी सूचना देकर रुपये हड़पने का प्लान बनाया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ झूठी सूचना दिए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।