Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (चैम्बर ऑफ कॉमर्स) चंडी रोड हापुड़ पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग हुई। जिसमें सर्वसहमति से ललित अग्रवाल (छावनी वालों) को चेयरमैन व सुरेश चन्द जिन्दल को मैनेजिंग डायरेक्टर चुना गया।
क्या बोले ललित अग्रवाल (Hapur)
कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (चैम्बर ऑफ कॉमर्स) के नवनियुक्त चेयरमैन ललित छावनी वालों ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस विश्वास को वह पूरा करेंगे। पूरा प्रयास करेंगे कि कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड को आगे बढ़ाया जा सके। सभी के साथ मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने इस जिम्मेदारी को सौंपने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
मीटिंग में डायरेक्टर पुनीत गोयल, सचिन शिवम्, दिनेश सिंघल पी जे, कपिल सिंहल एस एस, मनीष गर्ग नीटू, सुभाष चन्द्र सिंहल, विनीत अग्रवाल कली वाले, अनुज जैन व कंपनी के सचिव एम पी सिंह, सौरभ साबू आदि उपस्थित रहे।