Hapur Khabarwala 24 News Hapur: जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जनपदीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्तिक पूर्णिमा मेले की सभी तैयारियां व कार्य योजना समय से पूर्व तैयार कर लें । मेले को विगत वर्षों से अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मेले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी गत वर्ष के सापेक्ष इस बार मेले का आयोजन बेहतर कराना सुनिश्चित करेंगे और मेले के कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि समय से गन्ने की फसल कटवाने हेतु किसानों को समय से ही सूचित कर दिया जाए जिससे कि वह कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले से पूर्व अपने खेतों से गन्ने को काट सके।
उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान में ले हेतु समय अनुसार चार्ट बना लें जिससे मिले की व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह रहे मौजूद
बैठक में एसीएमओ, मेला अधिकारी, अधिशासी अधिकारीगण, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।