Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्यों ने डिप्टी कलेक्टर और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से मुलाकात की। शहर में बढ़ी मच्छरों की समस्या को लेकर फाॅगिंग और एंटी लार्वा दवा छिड़काव की मांग की गई।
मच्छरों की समस्या से कराया अवगत (Hapur)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और अनुसूचित जाति कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी ने डिप्टी कलेक्टर/अधिशासी अधिकारी को बताया कि हापुड़ के 41 वार्डो में केवल तीन फॉगिग मशीन ही पूरे नगर पालिका क्षेत्र में कार्य कर रही है । शहर में मच्छरों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। मच्छरों के काटने से होने वाली जानलेवा बीमारी जैसे डेंगू का खतरा दिन प्रतिदिन लोगों पर मंडरा रहा हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण शहर के सरकारी अस्पतालों में देखने को मिल रहा हैं।
फाॅगिंग मशीनों की संख्या बढ़ाने की मांग (Hapur)
नरेश कुमार भाटी ने कहा हैं कि मच्छरों के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए शहर के प्रत्येक ,वार्ड, हर गली, मोहल्ले में फॉगिंग कराई जाए और एंटीलार्वा दवा का भी छिड़काव कराया जाए। अनुसूचित जाति विभाग के शहर अध्यक्ष देवेंद्र जाटव ने कहा हैं की दवाई के छिड़काव व फॉगिंग मशीनों के द्वारा मच्छरों को भगाया व मारा जा सकता हैं। इसलिए हर वार्ड में कम से कम 1 फॉगिंग मशीन की व्यवस्था नगरपालिका परिषद के कर्मचारियों को कराई जाएं। इतना ही नही हर गली, मोहल्ले में फॉगिंग मशीन से दवाई का छिड़काव समय समय पर कर्मचारियों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कांग्रेसियों ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर/अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस दौरान यशपाल ढिल्लोंर, देवेंद्र जाटव, पदम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जस्सा सिंह, बाबूराम आढ़ती, मदन भैया, मनोज आदि कांग्रेस मौजूद थे।