Khabarwala 24 News Hapur: Hapur शहर कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्यों ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की 81 वीं जयंती मनाई।
उनके विचार, सोच, लोगों के दिलों में जिंदा (Hapur)
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में कांग्रेस जन स्वर्ग आश्रम रोड स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर एकत्रित हुए और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि राजीव जी भले ही आज दुनिया में न हो, लेकिन आज भी उनके विचार और उनकी सोच लोगों के दिलों में जिंदा हैं। उन्होंने कहा कि ये राजीव जी की ही प्रबल सोच थी कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए 21 साल के युवाओं को 18 साल की उम्र में ही देश के चुनावो में अपनी भागीदारी (वोट) करने का अधिकार दिया।
संचार क्रांति के थे जनक (Hapur)
पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा ने कहा कि देश में संचार क्रांति का जनक अगर किसी नेता को कहा जाता हैं तो वह एकमात्र नेता राजीव गांधी हैं। क्योंकि राजीव जी की ही सोच थी कि देश के हर युवा के हाथ में मोबाइल और कंप्यूटर हो। आज राजीव गांधी की इसी सोच के कारण देश के हर युवा के पास मोबाइल और कंप्यूटर हैं।
नई नई योजनाओं को धरातल पर उतारा (Hapur)
पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुदीन ने कहा कि राजीव जी ने देश को आधुनिक भारत बनाने का सपना देखा था जिसके लिए उन्होंने अपने कार्यकाल में अथक प्रयास किए और नई नई योजनाओ को धरातल पर उतारा।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में टैगोर स्कूल के प्रबंधक प्रमोद जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश त्यागी, वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद शर्मा, रामप्रसाद जाटव, अमित सैनी, अमरनाथ प्रधान जी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जकरिया, मनसबी, जितेन्द्र सिंह, गौरव गर्ग,जितेंद्र अग्रवाल, विक्की शर्मा, मदन शर्मा, भरतलाल शर्मा, कुसुमलता, सचिन कुमार, मास्टर शहरयाब, धर्मेंद्र कश्यप, सुबोध शास्त्री, गुलफाम कुरैशी, आदि कांग्रेसी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।