Hapur Khabarwala 24 News Hapur : कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने देश में प्रेस की स्वतंत्रता पर हो रहे हमले का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में स्थापित प्रेस / मीडिया की स्वतंत्रता की ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं । उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि जब से केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित हुई है, वह किसी भी स्थिति में अपनी बुराई सुनने को तैयार नहीं है। इसी का परिणाम है कि आज यदि मीडिया का कोई व्यक्ति केन्द्र सरकार की नाकामियों की ओर आम जनमानस का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास करता है तो सरकारी एजेंसियों के माध्यम से उसे अनायास परेशान किया जाता है।
ज्ञापन में बताया गया कि इसी श्रृंखला में वर्तमान समय में केन्द्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रवीर पुरकायस्थ सहित इससे जुड़े पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा छापामारी की गई है। साथ ही उनके मोबाइल, लेपटॉप, कम्प्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त कर लिए गए हैं, जो किसी भी स्थिति में स्वस्थ लोकतांत्रिक परम्पराओं के विरुद्ध है।
ज्ञापन में राष्ट्रपति को बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का यह कृत्य स्पष्ट तौर पर प्रेस की आजादी पर हमला है। प्रेस मीडिया को लोकतंत्र के चौथे प्रहरी के रूप में देखा जाता है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के माध्यम से कराया जा रहा यह कृत्य स्पष्ट तौर पर लोकतंत्र को कमजोर करने का षडयंत्र है। कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निन्दा करती है और सरकार के इशारे पर हो रहे इस प्रकार के के कृत्यों को हम कांग्रेसजन स्वीकार नहीं कर सकते।
उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि केन्द्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक के पत्रकारों पर की जा रही उक्त कार्यवाही को तुरन्त बन्द कराये जाने के लिए आवश्यक निर्देश निर्गत किया जाए। जिससे देश की मीडिया स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सके और स्वस्थ लोकतांत्रिक परम्पराओं का पालन हो सके।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिथुन सुबोध त्यागी, शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, मानवी सिंह वर्मा, खालिद खान, आतिफ हसन,सुखपाल गौतम, हद्य प्रकाश निम्बेकार, देवेंद्र कुमार, सुबोध शास्त्री, विकास त्यागी, गौरव गर्ग, मुस्तकीम, भरत लाल शर्मा, रघुवीर सिंह गौतम, खालिद खान, आतिफ हसन, देवेंद्र जाटव आदि मौजूद थे।