Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्ल्यार्पण किया और “धन्यवाद यात्रा” की शुरुआत की। यात्रा नेहरू प्रतिमा से शुरू होकर गोल मार्केट, सर्राफा बाजार, पुराना बाजार होते हुए सिकंदर गेट स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची। धन्यवाद यात्रा में प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी पुरुषोत्तम नागर भी पहुंचे।
धन्यवाद यात्रा के जरिए किया आभार व्यक्त (Hapur)
आशीर्वाद यात्रा सेवादल जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई। अंकित शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने इंडिया गठबंधन को जो जनादेश देकर अपना आशीर्वाद दिया। उसके लिए कांग्रेस महासचिव व यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे जी के दिशा निर्देशानुसार कांग्रेस यूपी की सभी 403 विधानसभाओं में ये धन्यवाद यात्रा निकाल रही हैं। कांग्रेसियों ने धन्यवाद यात्रा के जरिए लोगों को आभार व्यक्त किया।
अंहकार तोड़ने का काम किया (Hapur)
प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि यूपी में 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की जनता ने बीजेपी का अहंकार तोड़ने का काम किया हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी ने लोगों से महंगाई, रोजगार के मुद्दे की बजाय हिंदू – मुस्लिम, मंदिर – मस्जिद और डर का माहौल दिखाकर के वोट मांगे। जनता ने चुनाव में उन लोगों को सबक सिखाने का काम किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस दौरान जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, सभासद सुशील शास्त्री, वीसी शर्मा, रघुवीर सिंह एडवोकेट, आईसी शर्मा, अमित सैनी, गुलफाम कुरैशी, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, राकेश मोहन शर्मा, मनोज कौशिक, जस्सा सिंह, मास्टर शहरयाब, निसार खान, जितेंद्र अग्रवाल, सविता गौतम, तुषार शर्मा, सुबोध शास्त्री, शिवम, कुसुमलता, मुजम्मिल, रईस अन्नू, संदीप कुमार, जाहिद हुसैन, समीर, सचिन कुमार, जोगेंद्र तोमर, पप्पू धींगन बीबी आदि लोग मौजूद रहे।