Khabarwala 24 News Hapur: Hapur चेक बाउंस के मामले में न्यायालय में विचाराधीन वाद में गवाही देने पर थाना देहात क्षेत्र के आंबेडकर नगर निवासी सिपाही व उसके पिता को आरोपी पक्ष के लोगों ने फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी है। कोतवाली पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना देहात क्षेत्र के आंबेडकर नगर निवासी गुलशन ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। वर्तमान में उसकी ड्यूटी जिला बागपत के थाना सिंघावली अहीर में डायल 112 पीआरवी पर तैनात है। वर्ष 2021 में पीड़ित के पिता भोपाल सिंह की परिचित रेखा ने चेक बाउंस के मामले में अज्ञात निवासी हेमंत के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया था। इस वाद में पिता ने रेखा के हक में न्यायालय में गवाही दी थी। जिसके बाद से हेमंत व उसके परिजन पीड़ित के परिवार से रंजिश मानते आ रहे हैं। दो मई 2024 को रेखा हापुड़ न्यायालय में तारीख से घर लौट रही थी।
फैसला करने का दवाब बनाया (Hapur)
नगर कोतवाली क्षेत्र के गोल मार्केट के पास हेमंत व उसके पक्ष के अमरजीत ने रेखा को रोक लिया और वाद वापस न लेने पर अंजाम भुगत लेने की धमकी दी। मामले में रेखा ने काल कर पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने हेमंत व अमरजीत का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया था।
तीन मई 2024 को हेमंत व उसके पक्ष के अमरजीत, मोनिका व अमरजीत की पत्नी एकत्र होकर नवीन मंडी स्थित पिता की दुकान पर पहुंचे। आरोपियों ने पिता पर रेखा से फैसला कराने का दबाव बनाया। मना करने पर फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद लगातार आरोपी पीड़ित को भी धमकी देकर डरा-धमका रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
इस मामले में हापुड़ नगर कोतवाली में आरोपी हेमंत, अमरजीत, मोनिका व अमरजीत की पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।