Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतावली क्षेत्र के खिलवाई गांव में मजदूर कों ठेकेदार कहना ना मानना इतना भारी पड़ गया।ठेकेदार नें मजदूर के सिर में लोहे के सरिया वार कर लहूलुहान कर दिया।मजदूर युवक की माँ नें ठेकेदार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच कर रही हैं।
ठेकेदार पर लगाए यह आरोप (Hapur)
पीड़िता मुनेश देवी नें बताया कि,मेरा बेटा अनिकेश उर्फ निकेश को हमारे गांव का ठेकेदार कर्ण सिंह लेवर का कार्य कराने के लिए 26 अगस्त 2024 ग्राम खिलवाई थाना गढ़मुक्तेश्वर में काम करने को लेकर आया था।कुछ दिन बाद मेरे बेटे से ठेकेदार नें पाइप फिटिंग का काम करने के लिए कहा।मेरे बेटे नें कार्य करने सें मना कर दिया तो ठेकेदार कर्ण सिंह ने मेरे बेटे के साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी।जब मेरे बेटे ने गाली देने से मना किया तो ठेकेदार ने जान से मारने की नियत से लोहे की सरिया से सिर पर वार कर दिया। जिससे मेरे बेटे के सिर में गहरी चोट लग गई।चोट अधिक लगने सें मेरा बेटा वही बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।
बेहोशी की हालत में छोड़कर चला गया (Hapur)
आरोपी ठेकेदार मेरे बेटे को बेहोशी की हालत में वही छोड़कर चला गया। मेरे बेटे को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था।सरकारी अस्पताल सें ज़ब मेरे पास फोन आया तों मुझे घटना की जानकारी हुई। बेटे कों अच्छे इलाज के लिए मैंने उसे आगरा जनपद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके इलाज मे लगभग दो लाख 20 हजार रूपये खर्च हो गये।ठेकेदार ने कोई किसी प्रकार की मदद नहीं की और हमको गाली गलोज कर के कहा तुम पर जों किया जाए वो कर लेना। में एक गरीब महिला हूँ। जिसको लेकर मैंने थाने में मुकदमा दर्ज कराया हैं।
पुलिस ठेकेदार की तलाश में जुटी (Hapur)
इस सबंध में गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार नें बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर ठेकेदार कर्ण सिंह के विरुद्ध उचित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हैं। मामले की जांच की जा रही है।


