Hapur: Khabarwala 24 News Hapur: नगर के स्वर्ग आश्रम रेलवे क्रासिंग के पास संगम एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे गाय आ गई। आनन फानन में चालक ने तुरंत ट्रेन को रोक लिया। यह दुर्घटना हापुड़ रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर हुआ। गाय के इंजन के बीच फंसने के कारण करीब 40 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद ट्रेन के इंजन में फंसी गाय के शव को निकाला गया। इसके बाद मेरठ-खुर्जा रूट पर यातायात को सामान्य किया जा सका।
क्या है पूरा मामला
संगम एक्सप्रेस सोमवार की रात करीब आठ बजे हापुड़ स्टेशन पहुंची थी। यहां से गुजरने के बाद जब ट्रेन दोयमी रोड स्थित खुर्जा फाटक पर पहुंची तो ट्रेन के सामने अचानक से गाय आ गई। चालक ने गाय को देखकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाय ट्रेन से टकरा गई और कटकर इंजन के निचले हिस्से में फंस गई। चालक ने मामले की सूचना स्थानीय रेलवे अधिकारियों को दी गई। उसके बाद रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और गाय को इंजन से बाहर निकाला। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गाय के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। गाय के शव को निकालकर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।