Khabarwala 24 News Hapur: Hapur परिवहन विभाग और यातायात पुलिस दवारा मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद में मंगलवार को अभियान चलाया। टीम ने अवैध रूप से चल रहे 52 आटो और ई-रिक्शा को चालान और सीज किए गए हैं। इस कार्रवाई से अवैध रूप से आटो और ई-रिक्शा चालकों में अफरा तफरी मची हुई है।
सीएम के निर्देश पर चला अभियान (Hapur)
बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक में आपराधिक घटनाओं में कुछ आटो व ई-रिक्शा की संलिप्तता पाए जाने पर प्रदेश भर में अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर आज एक अप्रैल से जनपद में भी अभियान शुरू किया गया है।
इन वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई (Hapur)
एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश चौबे और यातायात प्रभारी छविराम ने टीम के साथ एेसे आटो और ई-रिक्शाओं की तलाश कि जिन नंबर नहीं थे,कर बकाए , फिटनेश समाप्त हो चुकी थी। एेसे 52 ई रिक्शा/ऑटो टेम्पो के खिलाफ चालान कर उन्हें सीज और चालान किए गए।
यातायात नियमों को लेकर किया जागरूक (Hapur)
एआरटीओ और परिवहन विभाग की टीम ने विभिन्न चौराहों पर आटो और ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने निर्देश दिए कि वैध प्रपत्रों के साथ ही संचालन करें। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरा माह जारी रहेगा। अवैध रूप से आटो और ई-रिक्शा का संचालन नहीं होने दिया जाएा।


