Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद की कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला चमरी में रविवार दोपहर लग्जरी कारों के साथ निकली बारात में दुल्हे व उसके दोस्तों ने जमकर हुड़दंग मचाया गया। कारों की रैली निकालकर दूल्हे व उसके दोस्तों ने सनरूफ से निकलकर और खिड़कियों से लटककर स्टंट किए। किसी ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर दी। इस मामले का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए चार गाड़ियों के 48 हजार रुपये के चालान कर दिए।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
आपको बता दें कि रविवार को मोहल्ला चमरी में निकाह के चलते युवती की बारात आई थी। दूल्हे के दोस्तों ने करीब आधा दर्जन से अधिक कारों से रैली की तरह बारात निकाली। दूल्हे की कार बीच में चल रही थी। कार का सनरूफ खोलकर दूल्हा छत पर बैठा था। उसके दोस्तों कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे थे। सभी कारों में तेज अवाज में गाना बजाया जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ युवक हर चौराहे पर कार रोककर आतिशबाजी छोड़ रहे थे। इस दौरान किसी ने स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। बता दें कि आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस लगातार लोगों को एेसा न करने के लिए जागरूक कर रही है,लेकिन उसके बाद भी लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
पुलिस ने किया कारों का चालान (Hapur)
हापुड़ पुलिस का कहना है कि जनपद हापुड़ में किसी समारोह में जा रहे कुछ कारों में सवार युवकों/किशोरों का हुड़दंग/स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसका यातायात पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त 04 कारों का (17000रुपये,17000 रुपये,7000रुपये,7000रुपये कुल 48,000/- रुपये) का चालान किया गया है। हापुड़ पुलिस जनपद वासियों से अपील करती है कि ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो।