Hapur Crime Khabarwala24News Hapur : दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टावरों से बैट्री व अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को जनपदीय एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये की बैट्री व अन्य सामान बरामद किया है।
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय था गिरोह
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में जीओ के मोबाइल टावरों की बैट्रियों को निशाना बनाते थे और इन बैट्रियों को ले जाकर दिल्ली में जहां चोरी का सामान बेचा जाता था, वहां बेचते थे या फिर कबाड़ियों को बेच देते थे। इस गिरोह के सदस्यों ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, अमरोहा, संभल, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद, पिलखुवा नगर, मेरठ, हापुड़ समेत अनेक जनपदों/राज्यों में वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों ने अलग अलग जनपदों से करीब 100 से अधिक बैट्रियां चोरी की हैं।
जनपद में भी वारदातों को दिया अंजाम
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया गया कि गिरोह के सदस्य जियो मोबाइल टॉवर मे लगी बैट्रियों की चोरी करते हैं और उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं। अआरोपियों ने जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर, धौलाना व बाबूगढ़ क्षेत्रांर्तगत स्थित मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी करना स्वीकार किया है। इनके अतिरिक्त जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद व अमरोहा इत्यादि जनपदों/राज्यों में मोबाइल टावरों से सैकड़ों बैट्रियां चोरी करने की घटनाओं को स्वीकार किया है तथा चोरी की बैट्रियों को अज्ञात व्यक्तियों को बेचना बताया है।
अन्य जनपदों से कराया जा रहा डाटा एकत्रित
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों ने किन किन जनपदों में वारदातों को अंंजाम दिया है। उनके बारे में डाटा एकत्र कराया जा रहा है।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिली हैं। जिनकी भी तलाश की जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मात्र 10 से 20 हजार रुपये में बेचते थे बैट्री
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह 10 से 20 हजार रुपये में बैट्री बेच देते थे। जबकि एक बैट्री की कीमत 1.20 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि वह बैट्री को ई- रिक्शा के चालक, सोलर में बैट्री का इस्तेमाल करने वालों को बेचते थे, यह बैट्री साइज में छोटी होती है और इनका बैकअप काफी अच्छा होता है।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की 17 बैट्री (कीमत करीब 20 लाख रुपये), 2500 रुपये व चोरी करने के उपकरण (ग्राइन्डर मय ब्लेड, सब्बल, छेनी व वायर कटर आदि) व घटना मे प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक्सयूवी कार तथा अवैध असलहा बरामद किए गए हैं।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जिनके विरूद्ध जनपद हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व मुरादाबाद में चोरी के करीब डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
मोहल्ला कबीरनगर थाना वैलकम जनपद उत्तर पूर्वी दिल्ली निवासी सोनू उर्फ भसड, मोहल्ला चौहान बागर थाना जाफराबाद जनपद उत्तरी पूर्वी दिल्ली निवासी मिर्जा मुशीर,मोहल्ला बेगम सराय जन्नत थाना कोतवाली सम्भल जनपद सम्भल निवासी . मसूद शेख उर्फ चीटा दानिश, मोहल्ला जामिनानगर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर निवासी सालीम, मोहल्ला अशोक विहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद निवासी शाहिद है।